मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli News चालक की लापरवाही पड़ी भारी, पानी के तेज बहाव में फंसा ट्रैक्टर - सिंगरौली तेज बहाव में फंसा ट्रैक्टर

सिंगरौली में खेत की जुताई कर घर वापस लौट रहा एक युवक ट्रैक्टर सहित पानी के तेज बहाव में फंस गया. ग्रामीणों की मदद से घंटो मश्क्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका.Singrauli News, Tractor stuck in water in singrauli

tractor-driver-trapped-in-strong-water-flow
पानी के तेज बहाव में फंसा ट्रैक्टर

By

Published : Sep 5, 2022, 6:41 AM IST

सिंगरौली। जिले में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जहां तीनगुड़ी गांव में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव में जाकर फंस गया. ग्रामीणों की मदद से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पोकलेन मशीन के जरिए रेस्क्यू कर ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

तेज बहाव में फंसा ट्रैक्टर


खेत की जुताई कर वापस घर लौट रहा था युवक

एमपी के सिंगरौली जिले के तीनगुड़ी चौकी क्षेत्र अंतर्गत तीनगुड़ी ग्राम में उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब शनिवार की दोपहर ट्रैक्टर ड्राइवर खेत की जुताई कर वापस अपने घर की ओर लौट रहा था. वह पानी के तेज बहाव में फंस गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि ट्रैक्टर के पहिए पूरी तरह से डूब गए थे. उसी दौरान ग्रामीणों ने युवक को फंसा हुआ देख पोकलेन के माध्यम से रेस्क्यू कर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

पानी-पानी हुआ पूरा मध्य प्रदेश, कही वाहन बह गए तो कहीं बाढ़ में फंसे लोग, देखिए तबाही की तस्वीरें

ट्रैक्टर की छत के सहार गुजारे घंटों

जानकारी के अनुसार तीनगुड़ी निवासी राहुल प्रजापति उम्र 20 वर्ष अपने ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने के लिए नदी के दूसरे छोर पर गया हुआ था. उस वक्त नदी का जलस्तर बेहद सामान्य था. जैसे ही वह अपने खेत की जुताई कर वापस घर की ओर लौट रहा था, उसी वक्त अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया और इतना बढ़ा की ट्रैक्टर चालक बीच में फंस गया. अपनी जान बचाने के लिए ट्रैक्टर चालक ने छत के सहारे घंटों गुजारे. जब ग्रामीणों ने देखा कि युवक का ट्रैक्टर फंस गया है और आसानी से नहीं निकाला जा सकता तो पोकलेन मशीन लाई गई, जिसके माध्यम से घंटों कड़ी मशक्कत के बाद युवक एवं उसके ट्रैक्टर को बाहर निकाला जा सका. तब जाकर ग्रामीणों व परिजनों ने राहत की सांस ली. Singrauli News, Tractor stuck in water in singrauli

ABOUT THE AUTHOR

...view details