सिंगरौली(Singrauli)।शहर के एक युवक मनोज कुमार लगातार समाजसेवा में लगे हुए हैं. वह गरीब बच्चों को निशुल्क कोचिंग (Coaching Class) पढ़ाते हैं. पेंटिंग और अन्य कलाओं में भी उन्हें माहिर कर रहे हैं. इस बीच मनोज ने एक्टर सोनू सूद (Actor Sonu Sood) की बच्चों के साथ मिलकर एक पेंटिंग बनाई, और उसे ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया. पोस्ट देखने के बाद सोनू सूद ने खुद इसका जवाब दिया और लिखा कि मेरा देश महान, आऊंगा कभी आपकी निशुल्क कोचिंग सेवा क्लास में.
गरीब बच्चों की निशुल्क पढ़ा रहे मनोज कुमार
सिंगरौली जिले के घिनहागांव में रहने वाले मनोज कुमार ने गांव में ही गरीब परिवार के बच्चों के लिए एक निशुल्क कौशल कोचिंग शाला खोल रखी है. जहां मनोज उन बच्चों को पढ़ाई के साथ सामाजिक कार्यों की शिक्षा देते हैं. इसके अलावा बच्चों को पेंटिंग और अन्य कलाएं भी सिखाई जाती हैं. मनोज कुमार स्केच पेंटिंग में भी माहिर हैं. उन्होंने कोरोना काल में सड़कों, दीवारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता संदेश लिखकर प्रशासन की मदद की थी. साथ ही लोगों को कोरोना महामारी के लिए जागरूक भी किया था. मनोज ने सैकड़ों कोरोना योद्धाओं के चित्र बनाकर उन्हें भेंट भी किए हैं.
गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ा रहे हैं मनोज 2023 में बनकर तैयार होगा दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे, MP में बनेगा लॉजिस्टिक हब: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी
मनोज कुमार अब सैकड़ों बच्चों को निशुल्क कोचिंग दे रहे हैं. इस बीच उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर एक्टर सोनू सूद की पेंटिंग बनाई. जिसे बाद में मनोज ने ट्विटर पर शेयर भी किया. ट्वीट देखने के बाद सोनू सूद ने इसका जवाब दिया है. पोस्ट पर सोनू ने लिखा, 'मेरा देश महान, आऊंगा कभी आपकी निशुल्क कोचिंग सेवा क्लास में'.