सिंगरौली/इंदौर।जिले के पुलिस बगदरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिंघी वॉटरफॉल में हादसा हो गया. यहां पिकनिक मनाने आया युवक डूब गया. 24 घंटे तक युवक का पता नहीं चला. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया है. युवक अपने दोस्तों के साथ वाटरफॉल के पास पिकनिक मनाने गया था. नहाने के उद्देश्य पानी में उतरा, जिसके बाद उसका पता नहीं चला. मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने एसडीआरएफ की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तब जाकर शव बरामद किया गया.
दोस्तों ने दी पुलिस को सूचना :ग्राम नेवारी निवासी राजकुमार बैस उम्र 32 वर्ष अपने मित्रों के साथ गुरुवार को रेही पंचायत स्थित सिंघी वाटर फाल में पिकनिक मनाने गये हुए थे. जहां स्नान करते समय राजकुमार बैस सिंघी वाटर फाल के गहरे पानी में डूब गया. हालांकि उस समय साथियों की नजर नहीं पड़ी. जब सब युवक स्नान कर वापस घर जाने की तैयारी करने लगे तो राजकुमार बैस कहीं नहीं दिखा. इसके बाद उसके मित्र तलाश में जुट गये. जब राजकुमार की कोई खोज खबर नहीं मिली तो इसकी सूचना चौकी प्रभारी बगदरा को देते हुए परिजनों को अवगत कराया.