मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli News: मालगाड़ी की चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत - मालगाड़ी से मौत

सिंगरौली में मालगाड़ी की चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत हो गई. इधर, शिवपुरी जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए.

death of girl after being hit by goods train
मालगाड़ी की चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत

By

Published : Jul 5, 2023, 6:10 PM IST

सिंगरौली।जिले में बुधवार दोपहर को एक युवती की मालगाड़ी ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो मातम छा गया. पुलिस के अनुसार घुरीताल गांव की रहने वाली सोनी परिवार की एक युवती बुधवार को दोपहर 1 बजे माजन मोड़ के पास ट्रेन से कट गई. जिसका पूरा शरीर दो हिस्सों में बंट गया. पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की पहचान कराई.

हाइवे पर बाइक सवार घायल :उधर, शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के पास शिवपुरी से गुना की तरफ जा रहे बाइक सवार आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इससे दोनों घायल हो गए. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. भगवान सिंह और अजय सिंह निवासी स्वरूपनगर जिला औरैया यूपी बिजनेस के काम से बीनागंज जा रहे थे. इसी दौरान बारिश के साथ पूरण खेड़ी टोल प्लाजा के पास ये हादसा हो गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

जिला अस्पताल रेफर :बाइक चालक भगवान सिंह के सिर में गंभीर चोट आई है. पास में मौजूद राहगीरों ने तत्काल टोल की एंबुलेंस को सूचना दी. एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए कोलारस अस्पताल लाया गया. सिर में गंभीर चोट होने के चलते चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उनका उपचार जारी है. गनीमत यह रही दोनों युवक पूर्ण रूप से आकाशीय बिजली की चपेट में नहीं आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details