सिंगरौली।जिले में बुधवार दोपहर को एक युवती की मालगाड़ी ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो मातम छा गया. पुलिस के अनुसार घुरीताल गांव की रहने वाली सोनी परिवार की एक युवती बुधवार को दोपहर 1 बजे माजन मोड़ के पास ट्रेन से कट गई. जिसका पूरा शरीर दो हिस्सों में बंट गया. पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की पहचान कराई.
हाइवे पर बाइक सवार घायल :उधर, शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के पास शिवपुरी से गुना की तरफ जा रहे बाइक सवार आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इससे दोनों घायल हो गए. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. भगवान सिंह और अजय सिंह निवासी स्वरूपनगर जिला औरैया यूपी बिजनेस के काम से बीनागंज जा रहे थे. इसी दौरान बारिश के साथ पूरण खेड़ी टोल प्लाजा के पास ये हादसा हो गया.