सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में गोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के महदेइया गांव में जंगल में बकरी चराने गए वृद्ध पर अचानक से जंगली सुअर ने हमला कर दिया. वृद्ध को हाथ पैर समेत कई जगह गंभीर चोट आई. जिसे वन विभाग एवं स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.
वृद्ध पर जंगली सुअर ने किया हमाल
जानकारी के अनुसार ग्राम महदेईया के फुलझर गांव में आदिवासी वृद्ध युवक रामभगत अगरिया उम्र 60 वर्ष जंगल में बकरी चरा रहा था. शाम को वृद्ध बकरी को वापस घर की ओर ले जाने के लिए घुमा रहा था, तभी अचानक से जंगली सुअर ने वृद्ध आदिवासी पर हमला बोल दिया. सुअर के हमले में वृद्ध को हाथ पैर समेत कई जगह गंभीर चोटें आई हैं. घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं वन विभाग ने वृद्ध को इलाज के लिए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर भेजा. जहां उसका इलाज जारी है. अब वृद्ध की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.