सिंगरौली।जिले के ग्राम कचनी में बच्चा चोरी के शक में एक बाबा के पिटाई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें ग्रामीणों द्वारा एक बाबा को दौड़ाया जा रहा है. जिसके बाद ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी पिटाई भी कर दी है. हालांकि मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीख मांगने वाले बाबा को छोड़ दिया है.Singrauli News,mob beat up man in singrauli
Singrauli News बच्चा चोरी के शक में ग्रीमाणों ने एक भीख मांगने वाले बाबा को पीटा, वीडियो वायरल - युवक पर बच्चा चोरी करने का शक
सिंगरौली में भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में एक आदमी की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया और पूछताछ के बाद जाने दिया. बताया जा रहा है कि भीड़ ने जिसे बच्चा चोरी करने वाला आरोपी समझा वह भीख मांगने का काम करता है.Singrauli News,mob beat up man in singrauli
नहीं रुक रहीं हैं 'मॉब लिंचिंग' की घटनाएं, भीड़ ने मानसिक रूप से विक्षिप्त को पेड़ से बांधकर पीटा
कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि पुलिस को बच्चा चोरी के शक में एक भीख मांगने वाले बाबा को पकड़ने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में पता चला कि राबर्ट्सगंज निवासी अनिल सिंह नामक युवक भीख मांगने का काम करता है. शक के आधार पर भीड़ ने उसे पकड़ा था. कोतवाली टीआई अरुण पांडे ने कहा कि जिले में कोई भी बच्चा चोरी का गिरोह सक्रिय नहीं है. उन्होंने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें. कोई भी व्यक्ति अगर फेरीवाला, भीख मांगने वाला कोई बाबा दिखाई दे, अगर आपको संदेह होता है तो पुलिस के 100 डायल और कोतवाली थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर सूचना दें, उसके साथ मारपीट ना करें.Singrauli News, mob beat up man in singrauli