सिंगरौली। भाजपा विधायक रामलल्लू बैस का कहना है कि कांग्रेस ने सिंगरौली को जिला बनने का हमेशा विरोध किया. कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए जन आक्रोश यात्रा निकालने से पहले. बैस ने कहा कि जब सिंगरौली को 2008 में नया जिला बनना था तो इसका लगातार विरोध किया गया. हाई कोर्ट तक विरोध किया. शिवराज सरकार आने पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सिंगरौली को जिले का दर्जा दिया. सिंगरौली में विकास का कमल लगातार खिल रहा है.
सिंगरौली को मिली सौगातें :सिंगरौली जिले को लगातार सौगातें मिली हैं. सड़कों के साथ ही औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से क्षेत्र का विकास हुआ है. विधायक ने कहा कि जब से सिंगरौली जिला बना, तब से चाहे वह डिग्री कॉलेज हो, आईटीआई कॉलेज हो या फिर छात्राओं का महाविद्यालय, इसके साथ जो भी सिंगरौली के लिए बेहतर हो सका इस सरकार ने किया. जब कांग्रेस की सरकार थी, तब सिंगरौली जिले में बिजली नहीं होती थी, सड़के नहीं होती थी. इस बात पर कांग्रेस पार्टी कभी आगे नहीं आती और आज इन्हें आक्रोश दिख रहा है.