सिंगरौली।जिले में पर्यावरण विभाग एवं खनिज विभाग की कार्रवाई से क्रेशर संचालकों में अफरातफरी मच गई. कलेक्टर अरुण कुमार परमार एवं खनिज अधिकारी एके राय तथा पर्यावरण टीम को सूचना मिली थी कि एनजीटी एवं पर्यावरण के मानकों का पालन क्रेशर संचालक नहीं कर रहे हैं. जिस पर टीम बनाकर मौके पर जांच कराई गई तो 58 स्टोन क्रेशर में 7 स्टोन क्रेशर पर पर्यावरण के मानकों का पालन नहीं करने की वजह से तत्काल बंद करने का आदेश दिए गए.
संयुक्त टीम की कार्रवाई :जिला खनिज अधिकारी एके राय ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि पर्यावरण के मानकों का पालन क्रेशर संचालक नहीं कर रहे हैं. खदानों में भी पर्यावरण के मानकों, नियमों का पालन नहीं हो रहा है. जिस पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार परमार के निर्देशन पर पर्यावरण एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने जिले में स्थित 58 स्टोन क्रशरों की जांच की. इस दौरान 100 से अधिक खदानों की जांच की गई. इन स्टोन क्रेशर्स को पर्यावरण के मानकों व नियमों का पालन नहीं करना पाया गया.