सिंगरौली। गांव के रहने वाले दो पक्षों में 15 दिन पहले पूर्व गाड़ी टकराने से हुए नुकसान की भरपाई को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद विवाद रविवार को इसी मामले को लेकर विवाद ज्यादा बढ़ गया. देखते ही देखते मामला खूनी संघर्ष में बदल गया. एक ही गांव के दोस्तों ने मिलकर एक युवक राजू बैगा उम्र 26 वर्ष पिता समयलाल बैगा की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी.
15 दिन पहले हुआ था विवाद :चौकी प्रभारी कुंदवारए भूपेंद्र पाठक ने बताया कि 15 दिन पूर्व एक दूसरे की गाड़ी टकरा गई थी. इसमें गाड़ी बनवाने के खर्चे की बात हुई थी. इस पर रविवार की शाम 6 बजे गांव बिलवानी के दोनों पक्ष बैठे थे. उसी वक्त मामूली बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि कुल्हाड़ी से राजू बैगा उम्र 26 वर्ष निवासी बेलवानी की मौके पर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने 2 से 3 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.