सिंगरौली।रविवार को महिला संतुला कुमारी वैस ने अपने ही गांव के संतोष कुमार वैश्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें कहा गया था कि 23 अगस्त को संतोष वैश्य ने बैढ़न में जूस में नशे की दवा मिलाकर पिलाया और मुझे हैदराबाद में बेच दिया. महिला की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी मोरवा ने मामले की जांच की. महिला के बयान लेने पर पुलिस को कुछ दाल में काला लगा. बार-बार पूछने पर वह कभी हैदराबाद जाना, कभी पटना जाना बता रही थी. इस पर साइबर व साक्ष्यों के आधार बातें झूठी प्रतीत हुईं
पुलिस ने जांच की तो केस झूठा लगा :पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो गिरोह का पता चला. संतोष वैश्य से गिरोह के सदस्यों द्वारा अब तक 1 लाख रुपए ले लिए गए. फिर से 50 हजार रुपए की मांग की जा रही थी. जो पीड़ित ने देने से मना कर दिया. इस पर महिला रिपोर्ट दर्ज कराने महिला थाना एवं मोरवा थाना पहुंची. जांच रिपोर्ट पर थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी को महिला की रिपोर्ट पूरी तरह झूठी लगी. महिला थाना प्रभारी, वन स्टाप की काउंसिलंग रिपोर्ट, साइबर सेल की जांच रिपोर्ट पर थाना प्रभारी मोरवा को महिला की रिपोर्ट पूरी तरह झूठी लगी.