मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli MP crime सिंगरौली में रेप व महिला को बेचने की झूठी रिपोर्ट कर किया ब्लैकमेल, महिला सहित तीन गिरफ्तार - सिंगरौली में ब्लैकमेल गिरोह

सिंगरौली में रेप व महिला को बेचने की झूठी रिपोर्ट कर ब्लैकमेल करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने इस गिरोह से 98 हजार रुपए जब्त किए हैं. ये गिरोह लोगों को डराकर रुपए ऐंठते थे. गिरोह को जिले की मोरवा थाना पुलिस ने पकड़ लिया है. इसमें दो पुरुष एवं एक महिला शामिल हैं. ये गिरोह कई दिनों से एक युवक को रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे. Singrauli MP blackmailing, Blackmailing gang arrest, False report rape

Singrauli MP crime
झूठी रिपोर्ट कर किया ब्लैकमेल

By

Published : Sep 5, 2022, 4:08 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 7:34 PM IST

सिंगरौली।रविवार को महिला संतुला कुमारी वैस ने अपने ही गांव के संतोष कुमार वैश्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें कहा गया था कि 23 अगस्त को संतोष वैश्य ने बैढ़न में जूस में नशे की दवा मिलाकर पिलाया और मुझे हैदराबाद में बेच दिया. महिला की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी मोरवा ने मामले की जांच की. महिला के बयान लेने पर पुलिस को कुछ दाल में काला लगा. बार-बार पूछने पर वह कभी हैदराबाद जाना, कभी पटना जाना बता रही थी. इस पर साइबर व साक्ष्यों के आधार बातें झूठी प्रतीत हुईं

पुलिस ने जांच की तो केस झूठा लगा :पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो गिरोह का पता चला. संतोष वैश्य से गिरोह के सदस्यों द्वारा अब तक 1 लाख रुपए ले लिए गए. फिर से 50 हजार रुपए की मांग की जा रही थी. जो पीड़ित ने देने से मना कर दिया. इस पर महिला रिपोर्ट दर्ज कराने महिला थाना एवं मोरवा थाना पहुंची. जांच रिपोर्ट पर थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी को महिला की रिपोर्ट पूरी तरह झूठी लगी. महिला थाना प्रभारी, वन स्टाप की काउंसिलंग रिपोर्ट, साइबर सेल की जांच रिपोर्ट पर थाना प्रभारी मोरवा को महिला की रिपोर्ट पूरी तरह झूठी लगी.

Dewas MP Honey Trap बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले की आरोपी मोनिशा डेविड 3 दिन की पुलिस रिमांड पर

महिला के सहारे कर रहे थे ब्लैकमेल :संतोष वैश्य की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना की गई. इस पर पता चला कि महिला अपने पति को तलाक देकर अपने प्रेमी से मिलने दिल्ली गई थी. लौटकर गिरोह के साथ प्लानिंग कर अपने गांव के ही संतोष वैश्य को फंसाने की तैयारी की. उससे दबाव बनाकर एक लाख रुपये ले लिए. पुलिस की जांच में असली अपराधी बेनकाब हुई, जिसमें महिला संतुला वैश्य, रामजी बैश्य, हाकिम वैश्य सभी निवासी ग्राम बरवानी गिरफ्तार कर लिये गये. Singrauli MP blackmailing, Blackmailing gang arrest, False report rape

Last Updated : Sep 5, 2022, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details