सिंगरौली।सिंगरौली के पशु विभाग में लंपी वायरस की वैक्सीन न पहुंचने से हड़कंप मचा हुआ है. इसके कारण वायरस के फैलना का खतरा भी बढ़ गया है. बाजार में इस वैक्सीन के दाम आसमान छूने लगे हैं. बाहर इसकी कीमत 1100 तक हो चुकी है. निजी मेडिकल स्टोर संचालकों पर विभाग मेहरबान लग रहा है. इसी के चलते निजी मेडिकल स्टोर संचालकों के पास इस वैक्सीन की कमी नहीं है. एमपी के सिंगरौली जिले में पशु विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पशु विभाग में लंबी वायरस की वैक्सीन उपलब्ध नहीं है परंतु क्षेत्रीय बाजारों में वही वैक्सीन निजी मेडिकल स्टोर पर आराम से खरीदी जा सकती है. उसकी वह मुंह मांगी कीमत भी वसूल रहे हैं. Singrauli Lumpy vaccine not reach department
Ujjain Lumpy Virus से संभाग में 6 पशुओं की मौत, घर घर जाकर पशुओं का किया जा रहा वैक्सीनेशन
जाने क्या है पूरा मामलाःमिली जानकारी के अनुसार एमपी के कई जिलों में लंबी वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है. जिससे पशु ग्रसित हो रहे हैं. सिंगरौली जिले में जिला पशु विभाग कार्यालय में लंपी वायरस की वैक्सीन अब तक उपलब्ध नहीं है. निजी मेडिकल स्टोर में दवा की कीमत इतनी अधिक है कि गरीब किसान इस वैक्सीन को लेने में समर्थ नहीं है. अब सबसे बड़ी बात यह है कि आखिरकार सिंगरौली जिले का पशु विभाग निजी मेडिकल स्टोर संचालकों पर आखिर इतना मेहरबान क्यों है. क्या निजी मेडिकल स्टोर संचालक से जो व्यक्ति नहीं खरीद सकता उनके पशु सुरक्षित नहीं होंगे. इस संकट ने पशु पालक किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. singrauli Lumpy virus risk increasing continuously
क्या बोले सिंगरौली विधायकः विधायक रामलल्लू बैश ने कहा कि भोपाल में उच्चाधिकारियों से बात करूंगा. जितना जल्दी हो सके पशु विभाग कार्यालय में पर्याप्त मात्रा में लंपी वायरस के वैक्सीन उपलब्ध कराए जाएंगे. ताकि किसान अपने पशुओं को लेकर निश्चिंत और सुरक्षित महसूस करें.