सिंगरौली।चितरंगी थाना क्षेत्र के करहिया गांव में शनिवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिर गई. इसकी चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई. गांव के युवक जंगल में लकड़ी काटने और गाय चराने के लिए गए थे. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई, और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी घटना पर दुख जताया है. (Singrauli Three died due to lightning)
आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत:8 से 10 लोग जंगल में गाय चराने और अन्य काम को लेकर गए हुए थे. 2 घंटे की तेज बारिश तक वह पेड़ों के नीचे बारिश से बचते रहे. उसी दौरान अचानक से आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी, जिससे उसके नीचे मौजूद 8 लोगों में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें पुलिस की मदद से उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (Singrauli Lightning 3 Died)