सिंगरौली। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अपराधियों की परेड कराई, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार अपराधियों को तलब कर उनको समझाइश दी जा रही है. जिसके चलते करीब दो दर्जन अपराधियों की सोमवार को पुलिस ने परेड कराई.
सिंगरौली पुलिस ने निगरानी गुंडों की लगाई क्लास, दी ये हिदायत - Police took parade of surveillance goons
कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अपराधियों की परेड कराई, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार अपराधियों को तलब कर उनको समझाइश दी जा रही है. जिसके चलते करीब दो दर्जन अपराधियों की सोमवार को पुलिस ने परेड कराई.
कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे ने अपराधियों से कहा कि आप लोग अपने आचरण में सुधार लाएं और अपराधों से दूर होकर अपने परिवार के साथ बेहतर जिंदगी जीने की कसम लें. अरूण कुमार पाण्डेय ने संपत्ति संबंधी अपराधों पर नकेल कसने के लिए करीब दो दर्जन निगरानी बदमाशों को तलब कर उनकी क्लास ली. निगरानी बदमाशों की प्रत्येक गतिविधि की जानकारी हासिल की और उनकी फाइलों को अपडेट किया. साथ ही बदमाशों को हर हाल में अपराध से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गयी.
उक्त परेड में करीब दो दर्जन निगरानी बदमाशों को कोतवाली में बुलाकर उनकी परेड ली गई. इस परेड में निगरानी बदमाशों को अपने आचरण में सुधार लाने तथा अपराध से दूर रहने की भी सख्त हिदायत दी गई. साथ ही जीवन में अच्छे आचरण अपनाकर सम्मानित जीवन जीने की समझाइश दी गई. निगरानी बदमाशों के आय-व्यय के स्रोतों की जानकारी ली गई. इनके डाटाबेस अपडेट किए गए.