सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले के हरफरी गांव की निवासी गुलाबवती सन 1998 से आ.ख.क्र. 392 रकवा 0.04 पर मकान बनाकर आबाद थी, लेकिन 2019 में कुछ दबंगों ने उक्त जमीन पर चार कमरों का घर बना लिया. पीड़िता न्याय की उम्मीद लेकर शिकायतें करती रही. फिलहाल अब तक उसे कहीं न्याय नहीं मिला. अब थक हारकर अब पीड़िता मुख्यमंत्री निवास भोपाल के सामने आमरण अनशन करने को विवश हो गई है.
क्या है मामला:प्राप्त जानकारी के अनुसार चितरंगी तहसील के हरफरी गांव की निवासी गुलाबवती पत्नी समय लाल कुशवाहा वर्ष 1998 से आ.ख. क्र. 392 रकवा 0.04 पर मकान बनाकर रह रही था, लेकिन गांव के दबंगों द्वारा उक्त आराजी पर 2019 में चार कमरे का मकान बना लिया गया. इस संबंध में गुलाबवती ने कई बार जिला कलेक्टर सहित संबंधित विभागों में शिकायत दर्ज करायी, लेकिन न तो मकान निर्माण पर रोक लगाई गई और ना ही गुलाबवती को पट्टा प्रदान किया गया. गुलाबवती ने पट्टा प्रदान करने हेतु तहसीलदार व एसडीएम चितरंगी के समक्ष आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक उसे पट्टा प्रदान नहीं किया गया.