मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli Roof Collapse: भरभराकर गिरी सरकारी स्कूल की छत, हादसे में 6 बच्चे घायल - government school Roof Collapse in Singrauli

सिंगरौली में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब एक सरकारी स्कूल की छत भरभराकर गिर गई. इस हादसे में 6 बच्चे घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. (Singrauli Roof Collapse)

Singrauli Roof Collapse
सिंगरौली में स्कूल की छत गिरी

By

Published : Jul 24, 2022, 6:49 AM IST

सिंगरौली। जिले के ग्राम उर्ती माध्यमिक विद्यालय में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब 30 बच्चे एक ही क्लास रूम में बैठ कर पढ़ रहे थे. इस दौरान छत गिरने से करीब 6 बच्चे घायल हो गए, जिनमें 2 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, वहीं 4 बच्चों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है. (Singrauli Roof Collapse)

मरम्मत हुई लेकिन रखरखाव नहीं: सिंगरौली जिले के उर्ती में करीब 20 सालों से शासकीय विद्यालय मौजूद है, जिसकी मरम्मत कुछ वर्षों पहले की गई थी लेकिन पूर्ण कोरोना काल के दौरान उसका रखरखाव नहीं कराया गया. यही वजह है कि जब स्कूली छात्र जाकर पढ़ने पहुंचे तो आज जर्जर छत बच्चों के ऊपर गिर गया और 6 बच्चे घायल हो गए.

Shajapur School Bus: भारी बारिश के बीच नाले में डूबने लगी 50 बच्चों से भरी स्कूल बस, फरिश्ता बनकर आए ग्रामीण और फिर...देखें LIVE Video

जिम्मेदार अधिकारियों पर हो कार्रवाई:हादसे में एक बच्चे की उंगली में फ्रेक्चर आ गया, तो वहीं अन्य बच्चों को पैर और सीने में चोट आईं हैं, हादसे के बाद घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि, "इस हादसे के बाद उन्हें स्कूल भेजने में डर लग रहा है." इसके साथ ही स्थानीयों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details