सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. इसी क्रम में रविवार की दोपहर को सिंगरौली जिले के जयंत चौकी पुलिस ने हेरोइन के नशे के बड़े नामी सौदागर को पकड़ा है. जिनके पास से डेढ़ लाख की हीरोइन और पल्सर बाइक भी बरामद की है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है. (singrauli drug smugglers police arrested) (heroin and pulsar bikes recovered)
Singrauli drug smugglers को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हेरोइन और पल्सर बाइक बरामद - सिंगरौली हेरोइन और पल्सर बाइक बरामद
शिवराज सरकार का नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का प्रदेश में व्यापक असर हो रहा है. इसी कड़ी में सिंगरौली जिले में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार के निर्देशन में एक बड़ी कार्रवाई की गई. जिसमें नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 12 ग्राम हेरोइन और एक पल्सर बाइक बरामद की गई. जिसकी कीमत करीब ढाई लाख है. पुलिस ने दोनों नशा तस्करों को जेल भेज दिया है. (singrauli drug smugglers arrested) (heroin and pulsar bikes recovered) (singrauli crime news drug)
Indore Crime News: नशे के सौदागर पर पुलिस का शिकंजा, एक लाख की ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार
जाने कैसे पकड़े गए तस्करः मिली जानकारी के अनुसार जयंत पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र भदौरिया को सूचना मिली कि दो युवक मोटरसाइकिल से हेरोइन लेकर जा रहे हैं. जिस पर जयंत चौकी प्रभारी ने एक टीम गठित कर युवकों को बीच रोड में घेराबंदी कर पकड़ लिया. जिनके पास से कुल 12 ग्राम हेरोइन एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल पकड़ी गई है. पकड़े गई हेरोइन और पल्सर बाइक की कीमत बाजार में लगभग ढाई लाख रूपए है. जयंत पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपियों की पहचान, संदीप साहू निवासी बिलौंजी एवं आरोपी राजीव सिंह निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि यह कोई पहली दफा नहीं है. इन नशा तस्करों के विरुद्ध पहले से भी विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी. (heroin and pulsar bikes worth rs two lakhs) (singrauli drug smugglers arrested)