मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli Murder Case: दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, भतीजा निकला कातिल - बड़े पिता पर जादू टोने का आरोप

सिंगरौली दोहरे हत्याकांड का चितरंगी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड मृतक का भतीजा ही निकला है.

Singrauli Double Blind Murder Case
सिंगरौली दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

By

Published : Feb 27, 2023, 7:20 PM IST

सिंगरौली:मध्यप्रदेश के सिंगरौली में भतीजे ने ताऊ और ताई को मौत के घाट उतार दिया. सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के दुरदुरा गांव में एक सप्ताह पहले एक दंपत्ति की हत्या करने का मामला सामने आया था. इस दोहरे अंधे हत्याकांड के बाद एएसपी समेत कई आला अधिकारयों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था. इस अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गईं थीं.

बड़े पिता पर जादू टोने का आरोप:पुलिस के मुताबिक, भतीजा रामललन बैगा अपने बड़े पिता (ताऊ) पर जादू टोना करने का शक करता था. इसके चलते उसकी पत्नी का 8 महीने का गर्भ गिर गया था. उसे संदेह था कि उसके बड़े पिता द्वारा किए गए तंत्र-मंत्र के कारण पत्नी का गर्भ गिरा है. इसी बात को लेकर वह बड़े पिता से रंजिश रखने लगा था.

बड़े पिता और उसकी पत्नी को उतारा मौत के घाट: घटना के दिन आरोपी रामललन बैगा की सास अपनी बेटी को देखने आई थी. इस समय उसकी बड़ी मां और बड़े पिता आग ताप रहे थे. इसी दौरान बड़े पिता ने पुत्रवधू और समधन से छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया. यह बात रामललन को नागवार गुजरी. वह मौके की तलाश में लग गया. जैसे ही रात में 12:00 बजे बड़े पिता सोने गए. वह पीछे से उनके घर पहुंचा और सो रहे राम प्यारे बैगा और उसकी पत्नी फुल झरिया को बका से जोरदार प्रहार किया, जिसमें दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई.

MUST READ: क्राइम से जुड़ी खबरे यहां पढ़ें

माता-पिता की मृत्यु की सूचना खुद बच्चों को दी:आरोपीने सुबह होते ही बड़े पिता के घर पहुंच कर उनके बच्चों को सूचना दी कि किसी ने उनके माता-पिता की हत्या कर दी है. पुलिस को लगातार वह गुमराह कर रहा था, लेकिन पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम ने मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details