सिंगरौली/शिवपुरी।इन दिनों एमपी के सिंगरौली जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला सिंगरौली के विंध्यनगर थाना क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी विंध्याचल आवासीय परिसर क्षेत्र का है, जहां आधा दर्जन आवारा कुत्तों के झुंड ने एक 5 वर्षीय मासूम पर हमला बोल दिया. इस दौरान बच्चे के शरीर में कई जगह कुत्तों ने काट लिया, बाद में बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने कुत्तों को भगाया. फिलहाल मासूम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. इसी के साथ शिवपुरी के एक स्कूल परिसर पर पेड़ गिर गया, हालांकि प्रबंधन की सूझबूझ के चलते किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
खेलने के दौरान बच्चा हुआ कुत्तों का शिकार: जानकारी के अनुसार सिंगरौली के एनटीपीसी परियोजना विंध्याचल एनएच -2 के पार्क में 5 साल का बच्चा (पिंटू) अपने साथियों के साथ खेल रहा था, इसी दौरान अचानक आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला बोल दिया. घटना के दौरान कुत्तों ने बच्चे के कई शरीर के अंगों को नोच डाला. बच्चे की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग उसको बचा पाते, तब तक कुत्तों के काटने से पिंटू गंभीर रूप से घायल हो चुका था. आनन-फानन में पीड़ित बच्चे को एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. बता दें कि सिंगरौली में 3 दिनों में आवारा कुत्तों के हमले की दूसरी घटना है, इसी को लेकर घटना के बाद आवासीय परिसर में रहने वाले एनटीपीसी के कर्मचारियों एवं पीड़ित बच्चे के परिजनों ने कलेक्टर एवं निगमायुक्त से कार्रवाई किए जाने की मांग की है, जिससे ऐसी घटना दोबारा ना हो.