मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विस्थापित को नौकरी न मिलने पर जनसुनवाई में की खुदकुशी की कोशिश

रिलायंस विस्थापित एक व्यक्ति ने जनसुनवाई के दौरान आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और आत्मदाह करने से रोक लिया.

सिंगरौली विस्थापित को नौकरी न मिलने पर जनसुनवाई में किया आत्महत्या का प्रयास

By

Published : Nov 5, 2019, 10:55 PM IST

सिंगरौली। जिले में जन सुनवाई के दौरान वहां पहुंचे रिलायंस विस्थापित भगवान दास ने आत्महत्या करने की कोशिश की. भगवानदास हाथ में मिट्टी का तेल और माचिस की डिब्बी लिए हुए जनसुनवाई में पहुंचे और खुद को आग के हवाले करने का प्रयास किया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया.

सिंगरौली विस्थापित को नौकरी न मिलने पर जनसुनवाई में किया आत्महत्या का प्रयास


रिलायंस कंपनी ने भगवानदास शाह की 2 एकड़ जमीन व रिहायशी मकान का अधिग्रहण किया गया था, लेकिन एक दशक बीत जाने के बाद भी विस्थापित भगवानदास को नौकरी पाने के लिए रिलायंस कंपनी व जिला प्रशासन के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. इसी वजह से उसने जन सुनवाई के दौरान मिट्टी का तेल लेकर आत्मदाह करने का प्रयास किया.


भगवानदास शाह का कहना है कि रिलायंस प्रबंधन के अधिकारी मनमानी करते हुए पुनर्वास नीति का पालन नहीं कर रही है. आज भी वहां के विस्थापित मूलभूत सुविधा सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी व्यवस्थाएं मुहैया नहीं करवा पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details