मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli Crime News: सिंगरौली में युवक ने कुल्हाड़ी मारकर की दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - singrauli police arrested

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के महुगड़ी गांव में मामूली विवाद में एक युवक ने अपने ही दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी. लोगों के मुताबिक दोनो अच्छे दोस्त थे किसी बात को लेकर दोनो में विवाद शुरू हुआ जो हत्या में तब्दील हो गया. घटना के कुछ घंटो बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.(singrauli crime news) (young man murdered friend with ax in singrauli) (singrauli police arrested)

singrauli crime news
सिंगरौली में युवक ने अपने ही दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

By

Published : Oct 13, 2022, 7:53 PM IST

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के महुगड़ी गांव में मामूली विवाद में एक युवक ने अपने ही दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के कुछ घंटो बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. (singrauli crime news)

सिंगरौली में युवक ने अपने ही दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

मामूली विवाद में दोस्त बना कातिल: जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय रामनारायण कोल और 35 वर्षीय हिंगराज कहार अच्छे दोस्त थे. मंगलवार की रात रामनारायण कोल अपने दोस्त हिंगराज के घर गया, किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया, और दोनों में मारपीट की होने लगी, जिसके बाद आस पास के लोगों ने आकर बीच बचाव भी किया. जिसके बाद रामनारायण अपने घर आ गया. इसके बाद रात में घर से निकला, जहां हिंगराज ने रामनारायण पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया.(murdered friend with ax in singrauli)

Bhopal Crime News: गर्लफ्रेंड के चक्कर में दोस्त की हत्या, 7 महीने तक कमरे में गाड़ कर रखा शव, जानें कैसे खुला राज

वहीं इस मामले में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने कुछ ही घंटे के पश्चात गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. इस मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है घटना के कारण का भी खुलासा जल्द होगा. (young man murdered friend with ax in singrauli) (singrauli police arrested)

ABOUT THE AUTHOR

...view details