सिंगरौली। एमपी की सिंगरौली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 60 लाख रुपए कीमती अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है, जिसमें पुलिस ने ट्रक समेत दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है. ट्रक झांसी (यूपी) से मध्य प्रदेश की सीमा से सीधी, सिंगरौली होते हुए अनपरा (यूपी) से बिहार की ओर जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर वाहन को पकड़ लिया है, जिसमें लगभग 550 पेटी 5,000 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है.
Singrauli Crime News: सिंगरौली पुलिस ने अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा, 60 लाख रुपए कीमती शराब बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार - सिंगरौली क्राइम न्यूज
सिंगरौली पुलिस ने अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ लिया है. 60 लाख रुपए कीमती शराब बरामद किया है और 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी खबरें यहां पढ़ें...
- प्रेमी के साथ पत्नी को देख आग बबूला हुआ पति, बीच चौराहे पर चाटों की कर दी बरसात, देखें VIDEO
- Ratlam News: पति ने सरेआम पत्नी को पीटा, राहगीरों ने सिखाया सबक
- चरित्र शंका पर पति ने पत्नी की सरेराह पिटाई कर दी, घटना को देख बच्चे के आंख में आए आंसू
दो आरोपी गिरफ्तार:वाहन के ड्राइवर फतेह सिंह दावी निवासी पुनालीवाडा राजस्थान और करण सिंह जिला डूंगरपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन त्रिपुरा राज्य का है और मालिक का नाम संजीत शिल है. साथ ही शराब की पेटियां पंजाब राज्य की होना बताई जा रही हैं, जिसे जब्त किया गया है. शराब की खरीद फरोख्त करने के संबंध में पुलिस जांच में जुटी है. सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी ने बताया कि "पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रक को पकड़ा है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. विवेचना के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा."