सिंगरौली।पुलिस ने गुरुवार को एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी हत्या कर सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए 3 आरोपियों को 12 घंटे के भीतर अरेस्ट कर लिया है. इन पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये है मामलाःजानकारी के अनुसार थाना बैढ़न में 14 जून को भैयालाल रावत ने थाना कोतवाली आकर शिकायत दर्ज कराई कि मेरी पत्नी सुनीला रावत पंचायत सचिव के पद पर ग्राम पंचायत बूढाडाढ में पदस्थ थी, जो आज सुबह घर से अपनी स्कूटी से बूढाडाढ पंचायत जा रही थी. रास्ते पर खाडीपार (गन्नई) गांव की रोड में एक्सीडेंट होने के कारण रोड पर गिरी पड़ी थी, तब खाडीपार गांव के लोगों ने फोन से मुझे सूचना दी कि तुम्हारी पत्नी का एक्सीडेन्ट हो गया है. तब मैं, अपने साथी संजय वैस, विजय साहू के साथ मौके पर पहुंचा और पत्नी को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर बैढ़न आया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टर की ओर से सूचना थाने में देने पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बारीकी से पूछताछ एवं तस्दीक की. पुलिस की पूछताछ में गवाहों ने सड़क हादसे की लोकेशन को अलग-अलग बताया, जिस पर से पुलिस की ओर से बताई गई लोकेशन में जांच पड़ताल कर तस्दीक की गई, तो उन लोकेशनों में हादसे के कोई साक्ष्य नहीं पाए गए. फरियादी के द्वारा दी गई सूचना संदिग्ध एवं झूठी प्रतीत होना पाया गया.