सिंगरौली। जिले में अवैध संबंध के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को नर्सरी के पास एक खेत मे फेंक दिया गया था. घटना सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
गला घोटकर की थी युवक की हत्याः पुलिस के मुताबिक आरोपी विजय बहादुर प्रजापति हटा गांव का निवासी है, वह मजदूरी का काम करता है. कुछ घटनाक्रम के बाद पति ने पहले अपने पत्नी को हत्या की साजिश में शामिल किया, फिर दोनों ने मिलकर युवक रमेश पनिका उम्र 38 वर्ष की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को घर से कुछ दूरी पर स्थित एक नर्सरी के समीप खेत मे फेंक दिया. बता दें मृतक रमेश पनिका भी आरोपी के घर के पड़ोस में ही रहता था.