सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह की सक्रियता के कारण तस्करों को गिरफ्तार किया जा सका है. आरोपियों के विरुद्ध थाना बैढन में केस दर्ज किया गया है. आरोपियों नें पूछताछ के दौरान गांजे को छत्तीसगढ़ से खरीदने की बात बताई है. पुलिस अधीक्षक सिंगरौली यूसुफ कुरैशी ने प्रेस वार्ता में बताया कि 23 सितंबर को चौकी प्रभारी शासन को मुखबिर से सूचना मिली कि सदन कुमार वैश्य पिता राम सिंह वैश्य निवासी सिद्धीकला का अपने साथी सुमेश कुमार वैश्य उर्फ गुड्डू पिता राधेराम वैश्य निवासी सिद्धीकला के साथ बिना नम्बर की कार से साथी अर्जुन नामदेव पिता योगेन्द्र प्रसाद नामदेव निवासी डगा थाना बरगवां पने स्वीफ्ट डिजायर कार से छत्तीसगढ़ तरफ से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे हैं.
कार की तलाशी में मिला गांजा :इसके बाद पुलिस ने छत्तीसगढ की तरफ से आने वाली रोड मकरोहर तिराहा पर घेराबंदी की. इसी दौरान छत्तीसगढ़ तरफ से आ रही स्वीफ्ट डिजायर कार व उसके पीछे बिना नंबर की कार को रोका गया. तलाशी ली गई तो सीट में एक सफेद बोरी में 4 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला. दूसरी कार में दो व्यक्ति मिले. तलाशी ली गई तो इसमें 5 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला. इसके साथ ही 4 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा भी मिला. इस प्रकार कुल 15 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया.