सिंगरौली:मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र में भाभी और ननद ने एक साथ सुसाइड कर लिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. दोनों की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की और शव की शिनाख्त करवाई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव को परिजनों को सौंप दिया है.
जंगल में मिला ननद और भाभी का शव:बताया जा रहा है कि ये सिंगरौली जिले के बरका चौकी क्षेत्र की घटना है. गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ननद और भाभी का शव जंगल में मिला. ये दोनों महिलाएं तीन दिन से घर से लापता थीं. इधर, परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे. गांव के ही लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी कि ननद और भाभी का शव जंगल में मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा तैयार कर जांच में जुट गई.