मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली में 11 पटवारियों पर गिरी गाज, सीमांकन नहीं करने पर कलेक्टर ने किया निलंबित - सिंगरौली कलेक्टर ने पटवारियों को किया निलंबित

सिंगरौली में 11 पटवारियों को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. सीमांकन नहीं करने से नाराज कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने ये कार्रवाई 24 घंटे के अंदर की है.

singrauli collector suspend 11 patwaris
सिंगरौली कलेक्टर ने 11 पटवारियों को निलंबित किया

By

Published : May 21, 2023, 5:59 PM IST

कलेक्टर ने पटवारियों को किया निलंबित

सिंगरौली। जिले के राजस्व महकमे में रविवार को पूरी तरह से खलबली मच गई. यहां सीमांकन नहीं करने पर सिंगरौली कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने 24 घंटे के अंदर 11 पटवारियों को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि पटवारी संघ सीमांकन के काम से मुक्ति चाह रहा था. कई बार आदेश और समय देने के बावजूद कई पटवारियों ने सीमांकन नहीं किया. जिसके बाद शासन के आदेश का उल्लंघन मानते हुए कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने 11 पटवारियों को निलंबित कर दिया है.

कलेक्टर ने 11 पटवारियों को किया निलंबित: पहले प्रदेश में RI सीमांकन करते थे, लेकिन नए नियम के तहत सरकार ने पटवारियों को सीधे सीमांकन करने का आदेश जारी कर दिया है. इस फैसला से नाराज पटवारियों ने इसका विरोध भी किया था. कई समझाइश के बाद भी पटवारियों ने किसानों की जमीन का सीमांकन नहीं किया. इससे कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने जिले के 11 पटवरियों को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले के बाद पूरे राजस्व महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

  1. 30 हजार की सैलरी वाली करोड़ों की अधिकारी सस्पेंड, फार्म हाउस में 125 कुत्ते और गिर गाय, हेमा मीड़ा की लग्जरी लाइफ
  2. ग्वालियर से शिवपुरी, गुना व अशोकगर के लिए मेमू ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री को पत्र

सीमांकन नहीं करने से परेशान किसान: दरअसल मुख्यमंत्री के गांव चलो अभियान 2 के तहत किसानों के जमीन का सीमांकन किया जाना था. इस अभियान के तहत अधिकारी सीधे गांव में जनता से रूबरू हो रहे थे. मौके पर ही खसरे की नकल, ऋण पुस्तिका खतौनी, वरिसाना, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन को प्राथमिकता दी जानी थी. लेकिन गांव में पटवारी सीमांकन नहीं कर रहे थे, जिससे किसान काफी परेशान हो गए थे. इसी को लेकर सिंगरौली कलेक्टर ने ये कार्रवाई की है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details