मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली में 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, सख्ती से निपटेगा प्रशासन

भारत सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दिया है, जिसके बाद सिंगरौली कलेक्टर ने भी जिले में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है.

lockdown extended till 3 march
3 मई तक लॉकडाउन

By

Published : Apr 16, 2020, 12:24 PM IST

सिंगरौली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर कलेक्टर केवीएस चौधरी ने संशोधित आदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने सिंगरौली में किए गए लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया है, कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए भारत सरकार ने 3 मई तक देश में लॉकडाउन की अविधि बढ़ा दी है, जिसके आधार पर कलेक्टर ने भी आदेश जारी किया है.

केवीएस चौधरी, कलेक्टर

देश में तेजी से फैल रही महामारी को लेकर भारत सरकार के आदेशों का पालन करते हुए कलेक्टर केवीएस चौधरी ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का आदेश जारी किया है. कलेक्टर ने कहा कि लोगों को सामान खरीदने के लिए सुबह 9 बजे से 12 बजे तक सब्जी और खाद्य सामग्री की दुकानें खुलेंगी, जबकि मंगलवार और शुक्रवार को पूरी दुकानें बंद रहेंगी.

कलेक्टर ने ये भी कहा कि बिना जरूरत के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. जो व्यक्ति सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का पालन नहीं करेगा, उस पर कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details