सिंगरौली। जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर मेडिकल संचालकों और पैथोलॉजी संचालकों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसी भी मेडिकल दुकान और पैथोलॉजी में अगर कोई सर्दी जुकाम खांसी से संबंधित दवाई लेने जाता है. अगर उसके कोविड के लक्षण दिखाई देते हैं तो पहले चेकअप कराएं उसके बाद ही उसे दवा दें.
पहले कोविड जांच, फिर दवा: सिंगरौली कलेक्टर की मेडिकल स्टोर्स से अपील
सिंगरौली के कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर मेडिकल संचालकों और पैथोलॉजी संचालकों को स्वास्थ्य संबंधी निर्देश दिए.
सिंगरौली जिला भी आज रहेगा लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
- कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
दरअसल, सिंगरौली जिले में मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर ने यह निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग आसपास के मेडिकल स्टोर में जा कर सामान ले लेते हैं ऐसी स्थिति में संक्रमण का पता नहीं लगाया जा सकता ऐसे में अगर कोई उनके पास दवा लेने आता है तो उन्हें भी टेस्ट कराने की सलाह दें. उन्होंने पैथोलॉजी और मेडिकल स्टोरों से अपील करते हुए कहा है कि संभावित लक्षण दिखे तो उन्हें जांच कराने के लिए कहें ताकि जल्द से जल्द संक्रमण को खत्म किया जा सके.