सिंगरौली।सिंगरौली स्थित एनसीएल में भ्रष्टाचार की जड़ किस कदर फैली चुकी हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब आए दिन सीबीआई का छापा यहां के विभिन्न परियोजनाओं में आम हो गया है. ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व ही गोरबी परियोजना के विस्तार के लिए मुहेर के लोगों को मुआवजे वितरण में रिश्वतखोरी के लिए एनसीएल के जीएम समेत अन्य अधिकारी नपे थे. वहीं शुक्रवार दोपहर को सीबीआई का फिर छापा पड़ा. छापे से एनसीएल में हड़कंप मच गया.
रिश्वत लेते पकड़ा :सीबीआई टीम ने इस बार वर्ग 1 के श्रमिक को रिश्वत लेते ट्रैप किया है, जो विगत 2 वर्षों से भर्ती विभाग में कार्यरत है. एनसीएल मुख्यालय में पदस्थ लोगों ने बताया कि शहबाज करीब 2 वर्ष से श्रम शक्ति व भर्ती विभाग में पदस्थ है. उसका कार्य फाइल को आगे बढ़ने से लेकर विभाग के छोटे-छोटे काम देखना है. विभाग में उसका रुतबा ऐसा था कि उसे दरकिनार कर कोई भी अपना काम नहीं निकलवा सकता है. वह बिना पैसा लिए किसी की फाइल आगे नहीं बढ़ाता है.