सिंगरौली।खनिज राजस्व के मामले में 1,621 करोड़ का राजस्व मिला है जिसमें सिंगरौली जिला प्रदेश में प्रथम स्थान आया है. वहीं प्रदेश में उमरिया शहडोल सहित आधा दर्जन जिले को पीछे छोड़ते हुए कोल राजस्व के मामले में सिंगरौली जिले ने प्रथम स्थान हासिल किया है, बताया जा रहा है कि टारगेट से डेढ़ करोड़ रुपए अधिक का राजस्व खनिज विभाग ने जमा कराया है, माइनिंग अधिकारी एके राय ने बताया कि सिंगरौली जिले को मिले टारगेट से डेढ़ करोड़ रुपए अधिक जमा हुआ है, जो विभाग के लिए अच्छी खबर है, माइनिंग अधिकारी एके राय ने कहा कि यह राजस्व तो कोल कंपनियों द्वारा मिला राजस्व है, बाकी डीएमएफ मद से मिला राजस्व अलग है, वैश्विक कोरोना महामारी का खास असर खनिज राजस्व के मामले में नहीं पड़ा है.
राजस्व वसूली में नंबर वन बना सिंगरौली
सिंगरौली जिला राजस्व वसूली के मामले में नंबर वन बन गया है, इस साल खनिज राजस्व के मामले में विभाग ने 1,621 करोड़ रुपए वसूले हैं.
राजस्व वसूली में नंबर वन बना सिंगरौली
बता दें की सिंगरौली जिले में स्थित एनसीएल की खदानें अमलोरी निगाही जयंत झींगुरदह गोरबी सहित निजी कंपनियां जेपी व रिलायंस द्वारा संचालित कोल माइंस कंपनियां हैं इन्हीं कंपनियों द्वारा मिले राजस्व को लेकर सिंगरौली जिला फिर से खनिज राजस्व के मामले में प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है.