सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न से 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित भाड़ी गांव में इन दिनों सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं. यहां भी एक मंदिर में बाबा बागेश्वर धाम की तरह सिद्धि का दावा करते हैं. ये बाबा खुद को मां आदिशक्ति दुर्गा का भक्त पुजारी बताते हैं. 65 वर्षीय बाबा रामसिया शर्मा पिछले 20 वर्षों से घर के पास बनी मंदिर में अपना दरबार लगाते हैं. इनके दरबार में हर रोज लोगों की भीड़ उमड़ती है. बाबा अपने दरबार में लाइलाज बीमारी को ठीक करने का दावा करते हैं साथ ही पर्ची में लोगों की समस्या का निदान भी लिख देते हैं.
बागेश्वर धाम की तर्ज पर बनती है पर्ची:ETV BHARAT की टीम पड़ताल करने के लिए पर्ची वाले बाबा के दरबार मे जा पहुंची. जहां बाबा के दरबार मे कई लोग अपनी बीमारियों के ईलाज व समस्या का निवारण के लिए कतार में थे. टीम ने उन लोगों से बात की जो बाबा के दरबार मे कई वर्षों से आ रहें है. कुछ ऐसे भी लोग मिले जो पहली बार बाबा के दरबार मे आए थे. बाबा के दरबार में कुछ ऐसे गंभीर मरीज भी मिले जिनका इलाज करवाने का दावा बाबा ने किया. शहडोल से बाबा के दरबार मे पहुंचे चंद्र शेखर सिंह ने अपनी पत्नी की समस्या को लेकर बताया कि लिवर में समस्या है. इलाज के लिए बाबा ने डॉक्टरों से संपर्क कराने की बात कही.