मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli: बागेश्वर धाम की तरह लगता है दरबार, पर्ची में समाधान!, जानें कौन हैं ये बाबा

सिंगरौली में भी बागेश्वर धाम की तर्ज पर एक बाबा पर्ची पर लोगों की समस्याओं का इलाज लिखते हैं. जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं. हालांकि वहां पहुंचे लोगों ने किसी भी प्रकार के चमत्कार की पुष्टि नहीं की.

Singrauli baba like bageshwar dham
सिंगरौली में बाबा बागेश्वर की तरह बाबा

By

Published : Jan 29, 2023, 7:24 PM IST

सिंगरौली में बाबा बागेश्वर की तरह बाबा का दरबार

सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न से 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित भाड़ी गांव में इन दिनों सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं. यहां भी एक मंदिर में बाबा बागेश्वर धाम की तरह सिद्धि का दावा करते हैं. ये बाबा खुद को मां आदिशक्ति दुर्गा का भक्त पुजारी बताते हैं. 65 वर्षीय बाबा रामसिया शर्मा पिछले 20 वर्षों से घर के पास बनी मंदिर में अपना दरबार लगाते हैं. इनके दरबार में हर रोज लोगों की भीड़ उमड़ती है. बाबा अपने दरबार में लाइलाज बीमारी को ठीक करने का दावा करते हैं साथ ही पर्ची में लोगों की समस्या का निदान भी लिख देते हैं.

बागेश्वर धाम की तर्ज पर बनती है पर्ची:ETV BHARAT की टीम पड़ताल करने के लिए पर्ची वाले बाबा के दरबार मे जा पहुंची. जहां बाबा के दरबार मे कई लोग अपनी बीमारियों के ईलाज व समस्या का निवारण के लिए कतार में थे. टीम ने उन लोगों से बात की जो बाबा के दरबार मे कई वर्षों से आ रहें है. कुछ ऐसे भी लोग मिले जो पहली बार बाबा के दरबार मे आए थे. बाबा के दरबार में कुछ ऐसे गंभीर मरीज भी मिले जिनका इलाज करवाने का दावा बाबा ने किया. शहडोल से बाबा के दरबार मे पहुंचे चंद्र शेखर सिंह ने अपनी पत्नी की समस्या को लेकर बताया कि लिवर में समस्या है. इलाज के लिए बाबा ने डॉक्टरों से संपर्क कराने की बात कही.

बागेश्वर धाम सरकार और सनातन धर्म के समर्थन में निवाड़ी में रैली, हजारों समर्थक उतरेंगे सड़कों पर

लोगों का इलाज करने का दावा: बाबा के दरबार में आए लोगों ने बताया कि बाबा तक पहुंचने के लिए सबसे पहले 215 रुपए की पर्ची कटती है, जिसमे बाबा समस्या का समाधान लिखते हैं. इसके अलावा समस्या निवारण और मन्नते पूरी हो जाने पर भी भंडारे सहित अन्य तरह के दान भी बाबा करवाते हैं. बाबा ने एक रजिस्टर भी दिखाया ,जिसमे मंत्री से लेकर कलेक्टर तक के नाम की पर्ची लिखी हुई थी, बाबा ने दावा किया कि कई राज्यों से लोग दरबार मे पिछले 20 वर्षों से आ रहें है लोगों की समस्या दूर हो रही है. पर्ची में लिखी बातें कितनी हकीकत है या फिर गलत है ,यह जानने के लिए टीम ने भी बाबा से एक पर्ची लिखवाया. जिसमें लिखी गई बातों से टीम संतुष्ट नजर नही आई.
ETV BHARAT ऐसे किसी भी दावे के सच या झूठ होने की पुष्टि नही करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details