सिंगरौली।मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एक महिला टीचर ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने टीचर के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज करने के निर्देश दिये. आरोपी टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है. जल्द ही आरोपी टीचर को सस्पेंड करने की कार्रवाई भी की जाएगी. Singrauli Assult Dalit Student, FIR Against Teacher Jagriti Singh
आगे की बेंच पर बैठने पर दलित छात्रा को पीटा:मामला बैढन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय का है. स्कूल में पदस्थ शिक्षिका जागृति सिंह (Teacher Jagriti Singh) छात्राओं के साथ अश्लील गाली गलौज और मारपीट करती थी. घटना 2 अगस्त 2022 की है. 12वीं क्लास की एक दलित छात्रा कक्षा रूम में सबसे आगे वाले बेंच पर बैठ गई थी. यह बात टीचर को नागवार गुजरी. इस पर शिक्षिका ने उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई की कि वह बेहोश ही हो गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. जहां वह कई घंटों तक होश में नहीं आई थी. होश में आने के बाद छात्रा डरी सहमी हुई थी.