सिंगरौली। जिले के असनी गांव के रहने वाले गुलाब सिंह यादव के घर उस समय मातम पसर गया, जब उनकी 5 साल की मासूम की चार पहिया वाहन से टकराने के बाद दर्दनाक मौत हो गई. बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी वह गाड़ी की चपेट में आ गई. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
कैसे हुआ हादसा?:घटना सिंगरौली के माडा थाने के असनी गांव की है. जहां गुरुवार सुबह 9 बजे घर के बाहर 5 साल की मासूम पूजा यादव खेल रही थी. जानकारी के मुताबिक, पास का ही युवक अपनी गामा वाहन को बैक कर रहा था, इतने में उसने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया, और वो घर की दीवार से जा टकराई. इसी दौरान बच्ची भी वाहन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें... |