मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli AAP Road Show : सिंगरौली में आज दो CM निकलेंगे सड़कों पर, दोपहर में केजरीवाल व भगवंत मान का रोड शो, कार्यकर्ता जोश में - सिंगरौली में आज दो CM निकलेंगे सड़कों पर

सिंगरौली में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी के समर्थन में गुरुवार दोपहर 1 बजे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान सड़कों पर निकलेंगे. दो सीएम के दौरे के मद्देनजर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. Singrauli AAP Road Show

Singrauli AAP Road Show
केजरीवाल व भगवंत मान का रोड शो, आप कार्यकर्ता जोश में

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 11:56 AM IST

Updated : Nov 2, 2023, 12:15 PM IST

सिंगरौली।मध्यप्रदेश के सिंगरौली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान गुरुवार को रोड शो करेंगे. आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा प्रत्याशी रानी अग्रवाल के समर्थन में ये रोड शो एक किलोमीटर का है. आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने बताया कि यह रोड शो दोपहर 1 बजे शुरू होगा. जो होटल राजकमल से लेकर अंबेडकर चौक तक चलेगा.

पुलिस अलर्ट मोड पर :गुरुवार सुबह से ही सिंगरौली पुलिस अलर्ट पर है. पूरी तरह से सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. अरविंद केजरीवाल का यह रोड शो महत्वपूर्ण है. क्योंकि निकाय चुनाव के दौरान केजरीवाल ने छोटा रोड शो किया था, जिसमें भारी भीड़ आई थी. इसी का परिणाम था कि चुनावी समीकरण बदल गए थे. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल बड़े वोटो के अंतर से मेयर का चुनाव जीती थीं. आप ने भाजपा और कांग्रेस पार्टी के समीकरण बिगाड़ दिए थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

रोड शो की तैयारियां पूरी :आम आदमी पार्टी का दावा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस रोड शो से भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस पार्टी दोनों ही मुख्य पार्टियों का चुनावी समीकरण बिगड़ जाएगा. देखने वाली बात यह होगी कि इस रोड शो में सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र की जनता कितना बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है. इसकी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं. आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने बताया कि रोड शो में काफी लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है.

Last Updated : Nov 2, 2023, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details