सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. चितरंगी तहसील के शिवपुरवा गांव में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. वीरू साकेत, छोटे लाल कोल, एवं श्याम लाल कोल की मौत हुई है. एक साथ तीन मौतों के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पेड़ के नीचे बैठकर खाना खा रहे थे लोग:वही चितरंगी एसडीएम विकास सिंह ने बताया कि बारिश के वक्त कुछ लोग पेड़ के नीचे बैठकर खाना खा रहे थे. उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से तीनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं 4 लोग घायल हो गए. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.