सिंगरौली। जिले से होकर गुजरात के भरूच से चलकर झारखंड को जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को सिंगरौली पहुंची. जहां ट्रेन के क्रू मेंबर समेत ड्राइवर और गार्ड को बदला गया.
सिंगरौली रेलवे स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, क्रू मेंबर समेत बदले किए गए ड्राइवर और गार्ड - श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची सिंगरौली
गुजरात से झारखंड जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को सिंगरौली पहुंची. जिसके बाद उसे नए स्टाफ और सेनिटाइज कर रवाना किया गया.
![सिंगरौली रेलवे स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, क्रू मेंबर समेत बदले किए गए ड्राइवर और गार्ड Singrauli railway station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7186875-911-7186875-1589385693695.jpg)
श्रमिकों के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन के सिंगरौली पहुंचने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिखा. प्रशासन जहां सिंगरौली एसडीएम ऋषि पवार, नायाब तहसीलदार, रेलवे जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के स्टाफ को लेकर स्टेशन परिसर पर मौजूद रहे. वहीं मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने दल-बल के साथ पहले से ही स्टेशन पर मौजूद थे. ट्रेन से उतरे चालक, गार्ड और क्रू मेंबर को सेनिटाइज कर दूसरे चालक दल को ट्रेन से रवाना कर दिया गया.
ट्रेन से उतरने के बाद इंजन के ड्राइवर, गार्ड बैरक समेत ट्रेन के बाहरी हिस्से को भी पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया. ट्रेन करीब 10 मिनट तक सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान किसी भी यात्री को ट्रेन से उतरने की इजाजत नहीं दी गई.