सिंगरौली। जिले में किराना दुकान के विक्रेता ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल की, हड़ताल लगभग 11 दिनों से जारी है. सिंगरौली जिले में भी सैकड़ों की संख्या में विक्रेताओं ने धरना प्रदर्शन किया.
- कलेक्ट्रेट के सामने दे रहे धरना
सिंगरौली। जिले में किराना दुकान के विक्रेता ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल की, हड़ताल लगभग 11 दिनों से जारी है. सिंगरौली जिले में भी सैकड़ों की संख्या में विक्रेताओं ने धरना प्रदर्शन किया.
सरकारी राशन के दुकानदार अपनी कई मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं विक्रेताओं की मांग है कि उन्हे नियमितीकरण किया जाए और शासन के द्वारा सभी प्रकार की सुविधा दी जाए. सहकारिता संघ के जिला अध्यक्ष सीता प्रसाद यादव का कहना है कि शासन उन्हें नियमित करे और शासन की सभी प्रकार की सुविधा दी जाए. विक्रेताओं की मांग है कि वेतन भत्ता बढ़ाया जाए.
विक्रेता हिमांशु पाठक ने कहा कि हम लोगों को 6000 वेतन मिलता हैं. जिससे हम लोगों का पालन पोषण नहीं हो पाता. हमारा वेतन भत्ता बढ़ाए जाए और हम लोगों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए. सरकार हमारी सुनवाई नहीं सुन रही है. सिंगरौली जिले के विक्रेता अपनी नापतोल की मशीन सहकारिता विभाग में जमा कर धरना पर बैठे हुए हैं जिससे गांव में रहने वाले लोगों को राशन नहीं मिल रहा है.