सिंगरौली।जिला अस्पताल का ट्रामा सेंटर हमेशा से ही विवादों में रहा है. एक बार फिर जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर चर्चा में है. बताया जा रहा है चंद्र कुमार नाम का युवक चपरासी है, जो जिला चिकित्सालय में उपचार कराने आया था. जिसका दूसरे दिन संदिग्ध अवस्था में अस्पताल के बाथरूम में शव मिला है. शव मिलने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं स्थानीय पुलिस जुटी जांच में जुटी है.
सहकारिता विभाग के चपरासी का शव मिलने से फैली सनसनी, अस्पताल के बाथरूम में मिली बॉडी - सिंगरौली जिला अस्पताल
सिंगरौली जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में एक चपरासी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
![सहकारिता विभाग के चपरासी का शव मिलने से फैली सनसनी, अस्पताल के बाथरूम में मिली बॉडी Body found in hospital bathroom](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9320722-thumbnail-3x2-co.jpg)
कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया की बीती रात मृतक (जो सहकारिता विभाग का चपरासी था), वर्तमान में कलेक्ट्रेट की चौकीदारी कर रहा था. उसकी तबीयत खराब हो गई थी. तबीयत खराब होने पर अपना इलाज कराने जिला अस्पताल मे भर्ती हुआ था.
पुलिस ने बताया कि अस्पताल में पूछताछ करने पर अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि अस्पताल के बाथरूम में युवक गया था वहां से नहीं लौटा. जब सुबह अस्पताल का एक कर्मचारी बाथरूम में देखा तो संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी लाश मिली. अस्पताल कर्मियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला की जांच की जा रही है.