सिंगरौली। जिले में प्रतिबंधित सड़कों से कोयला लेकर जाने वाले वाहनों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में यातायात पुलिस की कार्रवाई में 15 ट्रकों को जब्त किया गया है. यह ट्रक शहर के बीचोबीच ओवरलोडिंग कर कोयला ले जा रहे थे. वहीं कई वाहन तो ऐसे हैं जिनके दस्तावेज ही पूरे नहीं है.
सिंगरौलीः ओवरलोडिंग परिवहन कर रहे 15 ट्रक जब्त, पुलिस ने लगाया जुर्माना
सिंगरौली में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ओवरलोडिंग परिवहन कर रहे 15 ट्रकों को जब्त किया है.
दरअसल, जिले की यातायात पुलिस ने शनिवार को सड़कों पर तेज रफ्तार से चलने वाले टेलरो और ओवरलोडिंग वाहनों को पकड़ा है, जिसमें 15 टेलर को जब्त किए गए हैं. यह टेलर कोयले की ओवरलोडिंग कर प्रतिबंधित सड़कों पर चल रहे थे. वहीं कई ट्रक तकनीकी रूप से खराब होने के बावजूद भी सड़कों पर दौड़ रहे हैं. पुलिस विभाग ने इनपर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया है.
गौरतलब है कि 15 दिन पहले भी इस तरह की कार्रवाई की गई थी लेकिन, टेलरो पर जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया था. वहीं एक बार फिर पुलिस ने 15 टेलरों को जब्त किया है.