सिंगरौली। चितरंगी तहसील के ग्राम पंचायत क्षेत्र ठठरा में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी करने वाले दंपतियों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि नहीं मिल सकी है. हितग्राहियों ने सरपंच सचिव पर योजन का लाभ दिलाने के एवज में रिश्वत की मांग की गई है.
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिलाने के एवज में सरपंच-सचिव ने मांगे 10 हजार - Mukhyamantri Kanyadan Yojana
सिंगरौली जिले के ठठरा गांव में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी करने वाले दंपत्तियों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. हितग्राहियों ने सरपंच और सचिव पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाए हैं.
ठठरा ग्रामवासी
हितग्राहियों का कहना है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मिलने वाली 51 हजार रुपये की राशि उन्हें आज नहीं दी गई. जब भी वे अपने कागजात लेकर ग्राम पंचायत सचिव के पास जाते हैं, तो सचिव उनसे 10 हजार रुपये की मांग करता है. अगर पैसे नहीं दिए तो कहते हैं कि योजना का लाभ भी नहीं मिल सकेगा. ग्रामीण लल्लू प्रसाद पनिका का कहना कि वे सरपंच और सचिव के चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं. उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.