सिंगरौली। जिले के ग्राम पंचायत खमरिया के सरपंच द्वारा एक महिला से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. महिला ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर सरपंच ने उसकी जमीन हड़प ली. जिसके बाद से ही पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है.
सिंगरौलीः प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर सरपंच ने हड़पी महिला की जमीन, नहीं हो रही सुनवाई - पंचायत
सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत खमरिया के सरपंच द्वारा एक महिला से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर उसकी जमीन हड़पने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से ही पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है.
सिंगरौली जिले के खमरिया गांव के सरपंच मोहनदास द्वारा बसीर निशा नाम की महिला से प्रधानमंत्री आवास योजना का लालच देकर उसकी जमीन हड़प ली गयी. महिला के भाई ने बताया कि सरपंच उसे प्रधानमंत्री आवास का लालच देकर उसे बैढ़न ले आया और उससे जमीन की रजिस्ट्री करवा ली. वहीं पटवारी जब महिला से यह पुष्टि करने के लिए उसके घर पहुंचा की जमीन बेची है कि नहीं तब महिला को इस पूरे मामले का पता चला.
आनन-फानन में उसने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. लेकिन, अबतक मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है. जहां न तो पीड़िता को उसके जमीन का पैसा मिला और न ही कागज. जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले घरों की सूची में भी उसका नाम नहीं आया है. वहीं पीड़िता का कहना है कि मोहनदास सरपंच के द्वारा प्रधानमंत्री आवास बता कर हमारी जमीन को रजिस्ट्री करा लिए जानने के बाद शिकायत करने पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और वह बेहद परेशान है.