मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कार्रवाई करने पहुंचे खनिज अमले पर माफिया ने किया हमला, तीन कर्मचारी घायल - अवैध रेत खनन सिंगरौली

बरगवां थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची खनिज विभाग की टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया और सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है. पढ़िए पूरी खबर....

singrauli
सिंगरौली

By

Published : Jul 6, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 3:48 PM IST

सिंगरौली। रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची खनिज विभाग की टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया है. इस हमले में खनिज निरीक्षक कपिल मुनी शुक्ला सहित तीन कर्मचारी घायल हुए हैं. रेत माफियाओं ने सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़ की है और अधिकारियों पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और विभाग के आला अधिकारी घायलों को जिला अस्पताल ले आए, जहां उनका इलाज जारी है.

कार्रवाई करने पहुंचे खनिज अमले पर माफिया ने किया हमला

ये पूरी घटना बरगवां थाना क्षेत्र की है. जहां रेत तस्करी कि पड़ताल में बरगवां रोड स्थित राजासरई पहुंचे खनिज अमले पर रेत माफियाओं ने हमला किया और वाहनों में भी तोड़फोड़ की. स्थानीय बरगवां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उनकी उनकी तलाश शुरू कर दी है.

बीते रविवार कि शाम को हुई इस घटना में कुंदन सिंह एवं चंदन सिंह सहित चार पांच हमलावरों का नाम लिया जा रहा है. अवैध रेत खनन और परिवहन की सूचना पर अमला मौके पर पहुंचा था, जहां रेत से लोड दो ट्रैक्टर खड़े हुए थे. जब अधिकारी उन्हें थाने ले जाने लगे तभी एक घर से निकलकर आए लोगों ने अधिकारी-कर्मचारियों पर हमला बोल दिया. कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

तीन कर्मचारी घायल
Last Updated : Jul 6, 2020, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details