सिंगरौली।सरई थाना क्षेत्र के खनुआ गांव में अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर बौखलाए रेत माफिया के गुंडों ने लाठी-डंडे और पत्थर से हमला कर दिया, जिससे एक आरक्षक घायल हो गया. पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इनके पास से रेत से लदे दो ट्रैक्टर भी जब्त किए गये हैं.
रेत माफियाओं ने किया पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार - mp news
सिंगरौली में अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करने गए पुलिसकर्मियों पर रेत माफियाओं ने हमला कर दिया, जिससे एक आरक्षक को चोटें आई हैं.
![रेत माफियाओं ने किया पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4378005-thumbnail-3x2-ind.jpg)
पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला
पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला
अवैध रेत उत्खनन को लेकर मुखबिर की सूचना पर पुलिस रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंची थी, जहां माफिया के गुंडों ने पुलिस आरक्षक पर हमला कर दिया, जिससे उसके घुटने और हाथ में गंभीर चोट आई है.
मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर FIR दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच के बाद जो भी इस घटना में शामिल होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.