सिंगरौली। सीधीसड़क हादसे में हुई 54 लोगों की मौत के बाद सिंगरौली जिला प्रशासन नींद से जागा है. अब सिंगरौली परिवहन विभाग बिना फिटनेस और ओवरलोड यात्री लेकर दौड़ रही बस, ऑटो समेत कई वाहनों पर कार्रवाई कर रहा है. जिले में जबलपुर से आए नए सिंगरौली आरटीओ अधिकारी ने वाहनों की चेकिंग करना शुरू किया, जिसके तहत करीब 24 बस और कई ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
सीधी जिले में हुए सड़क हादसे के बाद प्रशासन प्रदेश भर में ओवरलोडिंग, वाहन फिटनेस सहित कई दस्तावेजों की जांच शुरू की गई है. इसके तहत सिंगरौली में भी परिवहन विभाग वाहनों की जांच कर ओवरलोडिंग यात्री लेकर जाने वाले वाहनों और फिटनेस न होने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में 24 से ज्यादा बसों पर परिवहन अधिकारी ने जुर्माना लगाया.