सिंगरौली।जिले में वैसे तो आपने आसपास के क्षेत्रों में चोरी लूट की वारदात की बहुत सी खबरें देखी और पढ़ी होगी, लेकिन यह चोरी कुछ अलग ही अंदाज में की गई है, जिसका प्रमाण चोरी करते सीसीटीवी में कैद ये वीडियो बयां कर रहा है. यह मामला जिले के मोरवा थाना अन्तर्गत एनसीएल कॉलोनी का है.
महिला का भेष बनाकर चोरी करने पहुंचा चोर, सीसीटीवी में कैद वारदात - Thief steals in disguise of woman in Singrauli
सिंगरौली के मोरवा थाना क्षेत्र की एनसीएल कॉलोनी में एक चोर ने महिला का भेष रखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. ये चोर घर के आंगन में रखे कपड़ों को चुराकर ले गया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.
अब पुलिस की सख्ती के कारण चोर महिला का भेष बदलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने में जुट गए हैं. ऐसा ही मामला बीती रात सामने आया जिसमें चोर एनसीएल कॉलोनी में एक व्यक्ति के घर में घुसा और आंगन में पड़े कपड़े को लेकर फरार हो गया, गनीमत ये रही कि आंगन में कोई कीमती सामान नहीं पड़ा था.
ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें प्रतीत होता है कि कोई पुरुष है जो महिला का भेष बदलकर घर में घुसकर चोरी की घटना अंजाम देता है. फिलहाल मोरवा पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोर की तलाश कर रही है. वहीं मोरवा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लोग सतर्क रहें और अपने आसपास ऐसे संदेहियों की सूचना पुलिस को जरूर दें.