मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर गड्ढे खोदकर ठेकेदार ने किया काम बंद, लोगों को हो रही परेशानी - ठेकेदार

सिंगरौली में 10 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होना है. पर ठेकेदार ने सड़कों के दोनों तरफ गड्ढे खोद कर काम बंद कर दिया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Road construction not completed in Singrauli
सड़क पर गड्ढे खोद कर ठेकेदार ने किया काम बंद

By

Published : Feb 3, 2020, 11:45 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 12:01 AM IST

सिंगरौली।जिले के बैढ़न में 42 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क पर गड्ढे खोद कर ठेकेदार ने काम बंद कर दिया. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों और राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शहर के परसौना से निगाही तक फोरलेन सड़क का निर्माण होना है 10 किलोमीटर लंबे इस रास्ते पर ठेकेदार ने दोनों तरफ से सड़कों को खोद दिया है और अब काम भी बंद कर दिया है. एक तरफ जहां गड्ढों की वजह से लोगों की जान पर बन आई है वहीं दूसरी तरफ धूल के उड़ते गुबार की वजह से भी लोग परेशान हैं.

सड़क पर गड्ढे खोद कर ठेकेदार ने किया काम बंद


दरअसल सिंगरौली जिले में एमपीआरडीसी के द्वारा परसोना से निगाही के बीच 10 किलोमीटर की दूरी की सड़क का काम समय पर पूरा नहीं हुआ. इस सड़क का निर्माण अब से 5 महीने पहले पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण पूरा भी नहीं हुआ और जो सड़क बनी हुई थी उसे भी ठेकेदार ने खोद दिया.


इस मामले में अधिकारियों के अपने अलग तर्क दे रहे हैं और उनका कहना है कि सड़क के इन्हीं रास्तों पर सीवर लाइन और अमृत जल योजना का भी काम होना है जिसकी वजह से सड़क निर्माण कार्य को रोका गया है. पहले सीवर लाइन और अमृत जल योजना के पाइप बिछ जाए उसके बाद सड़क निर्माण कार्य फिर से शुरू हो जाएगा.

Last Updated : Feb 4, 2020, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details