सिंगरौली।सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के हर्रहवां गांव निवासी शिक्षक रामलल्लू प्रजापति को निर्वाचन कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वह स्कूल में पढ़ाने के साथ साथ निर्वाचन से संबंधित कार्य कर रहे थे. बताया जाता है कि वह टारगेट के मुताबिक कार्य नहीं कर पा रहे थे. इस वजह से गांव के पंचायत भवन में राजस्व विभाग के महकमे द्वारा मीटिंग बुलाई गई. इसमें निर्वाचन का कार्य कर रहे शिक्षक मौजूद थे. शिक्षक रामलल्लू प्रजापति से कार्य से संतुष्ट न होकर राजस्व विभाग के आरआई व पटवारी ने फटकार लगाते हुये कहा कि कार्य मे तेजी ला,ओ वरना सस्पेंड कर दिये जाओगे.
परिजनों का गुस्सा फूटा :इसके बाद शिक्षक घर आ गए. गुरुवार रात बीएलओ शिक्षक रामलल्लू की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. शुक्रवार को परिजनों ने हंगामा किया. घंटों चले हंगामे के बाद किसी तरह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. परिजनों ने राजस्व विभाग के महकमे पर गंभीर आरोप लगाया है. उन पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. हालांकि पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.