सिंगरौली| लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे चुनावी रंग चढ़ता जा रहा है. सीधी-सिंगरौली संसदीय सीट से रीति पाठक को दूसरी बार टिकट मिलने से लोगों में काफी आक्रोश है. बताया जा रहा है कि सीधी-सिंगरौली के निवासी रीति पाठक के कामकाज से खुश नजर नहीं आ रहे हैं.
सीधी-सिंगरौली सीट से रीति पाठक को टिकट मिलने से कुछ लोगों में आक्रोश - लोकसभा सीट
सीधी-सिंगरौली संसदीय सीट से बीजेपी ने एक बार फिर रीति पाठक को टिकट दिया है, लेकिन सीधी-सिंगरौली के लोगों का कहना है कि सांसद रीति पाठक ने पिछले 5 साल में क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया है.
दरअसल, सीधी-सिंगरौली संसदीय सीट से रीति पाठक को दूसरी बार टिकट दिया गया है. जिसको लेकर लोगों का कहना है कि रीतिपाठक ने पिछले 5 सालों में कोई काम नहीं किया. जिससे आम जनता काफी नाराज है. लोगों ने ये भी कहा कि जब चुनाव था तो वोट मांगने रीति पाठक आई थीं. इसके बाद आज तक कभी नहीं आईं और ना ही कोई विकास कार्य करवाया. इसी के चलते भाजपा के जिला अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा भी दे दिया था.
वहीं आम जनता का कहना है कि रीति पाठक ने 2014 के चुनाव में वोट मांगते समय कई वादे किए थे जो आज तक पूरे नहीं हुए. रीति पाठक ने 5 सालों में सिंगरौली जिले के लिए सिर्फ ट्रेन की सौगात दी है. इसके अलावा कोई कार्य नहीं किया.