मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिलायंस कंपनी के प्लांट का कन्वेयर बेल्ट ग्रामीणों ने लिए बना मुसीबत का सबब

रिलायंस कंपनी के प्लांट का कन्वेयर बेल्ट ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. ध्वनि प्रदूषण से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है, इसकी वजह से लोगों को कान से संबंधित कई बीमारियां भी हो रही हैं.

Reliance's conveyor belt is making noise
रिलायंस का कन्वेयर बेल्ट मचा रहा शोर

By

Published : Dec 15, 2019, 10:17 AM IST

सिंगरौली।रिलायंस कंपनी के प्लांट का कन्वेयर बेल्ट ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. इस बेल्ट से क्षेत्र में बहुत अधिक ध्वनि प्रदूषण होता है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों को कान से संबंधित कई बीमारियां भी हो रही हैं.

कन्वेयर बेल्ट बना मुसीबत का सबब

रिलायंस कंपनी ने पावर प्लांट से लेकर कोल माइंस अम्लोरी तक 16 किमी लंबा कन्वेयर बेल्ट बनाया हुआ है. यह कन्वेयर बेल्ट जिन गांवों से होकर गुजरता है. वहां के ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें एक-दूसरे को सुनने में काफी समस्या होती है. वहीं कान से संबंधित समस्याएं आम हो गई हैं. हालात ये है कि, ग्रामीण न तो एक-दूसरे से बात कर पाते हैं और न ही रात में सो पाते हैं.

ग्रामीणों ने कई बार रिलायंस कंपनी के अधिकारियों से इसकी शिकायत की. लेकिन कंपनी ने इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की शिकायत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details