सिंगरौली।जिले के कोतवाली थाना बैढ़नक्षेत्र अंतर्गत रिलायंस कोल माइंस में कन्वेयर बेल्ट में फंसने से एक युवक की मौत हो गई है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
रिलायंस कोल माइंस के कन्वेयर बेल्ट में फंसने से युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
रिलायंस कोल माइंस में काम करने वाले युवक की कन्वेयर बेल्ट में फंसने से मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने मुआवजे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.
दरअसल रिलायंस कोल माइंस मुहेर में CHP ऑपरेटर का काम कर रहे मुकेश कुशवाह की कन्वेयर में फंसने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ऑपरेटर मुकेश कुशवाहा CHP संचालन का काम करता था, वहीं हाउस कीपिंग का कर्मचारी नहीं होने के कारण मटेरियल हटाने का भी काम करता था, मटेरियल हटाने के दौरान ही मुकेश कन्वेयर की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं कंपनी की तरफ से 5 लाख रुपये और नौकरी देने की बात कही गई साथ ही ये आश्वासन दिया गया कि जो भी सम्भव होगा कंपनी मदद करेगी. इसके बाद भी परिजन नहीं माने, उनका कहना है कि कंपनी द्वारा लिखे लेटर में ये कहा गया कि ये मौत ड्यूटी के दौरान आकस्मिक हुई थी जबकि परिजनों ने इस घटना का जिम्मेदार रिलांयन्स को बताया और कंपनी पर कार्रवाई की बात भी कही है. वहीं इस मामले में कंपनी ने मीडिया से दूरी बना कर रखी है.